डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
पत्रकारिता में नवाचार को बढ़ावा देने और संगठन विस्तार के लिए बुधवार को डिंडौरी प्रेस क्लब का पुनर्गठन किया गया। अस्थाई पत्रकार भवन में आयोजित औपचारिक बैठक के दौरान वरिष्ठ पत्रकार शिवराम बर्मन एक बार फिर अध्यक्ष चुने गए, जबकि प्रकाश मिश्रा को सचिव बनाया गया है। नीरज श्रीवास को सह-सचिव और लक्ष्मी नारायण कांसकर को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। इस बार कार्यकारिणी में कुछ नए नामों को भी जगह दी गई है, जिनमें दीपक ताम्रकार, रवि मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, मृगेंद्र परिहार और अभिमन्यु सिंह शामिल हैं।
संरक्षक मंडल का भी गठन
इस बार प्रेस क्लब के संरक्षक मंडल का भी गठन किया गया है। इसमें वरिष्ठ पत्रकार संदीप मिश्रा, सुरेंद्र सोनी, विजय तिवारी, आनंद श्रीवास्तव, राजेश विश्वकर्मा और मोहम्मद असगर सिद्दीकी मनोनीत हुए हैं। जिले के सभी पत्रकार सामान्य सदस्य के रूप में सूचीबद्ध हैं। पुनर्गठन के दौरान प्रेस क्लब के व्यवस्थित संचालन और लेखनी के माध्यम से आमजन की समस्याओं को हल करने के लिए सरोकार पत्रकारिता पर चर्चा की गई। अध्यक्ष व सचिव सहित सभी पदाधिकारियों को पत्रकारों ने शुभकामनाएं प्रदान की और बेहतर रीति-नीति व कुशलता के साथ संगठन को आगे ले जाने की उम्मीद जताई।