डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी में जिला पत्रकार संघ का गठन किया गया है। बुधवार को जिले के पत्रकारों की विशेष बैठक में एकमत होकर वरिष्ठ पत्रकार राजेश विश्वकर्मा को अध्यक्ष, सुरेंद्र सोनी को उपाध्यक्ष, दीपक ताम्रकार को महासचिव और आशीष श्रीवात्री को सचिव चुना गया। कार्यकारिणी सदस्यों में हरिसिंह मरावी, मृगेंद्र सिंह परिहार, विजय तिवारी, रवि मिश्रा, योगेंद्र बर्मन और सौरभ सोनी को शामिल किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों और सदस्यों को जिले के पत्रकारों ने शुभकामनाएं देते हुए एकजुट होकर कार्य करने की उम्मीद जताई।
कल कॉलेज तिराहे से पत्रकार भवन तक निकलेगी स्वागत रैली
पत्रकार संघ के महासचिव ने बताया कि 15 अप्रैल को शाम 04 बजे जिलाध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारियों के स्वागत में कॉलेज तिराहे से पत्रकार भवन तक रैली निकाली जाएगी। संघ ने सभी पत्रकारों से रैली में शामिल होने का आग्रह किया है।