डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी जिले के पत्रकारों ने रविवार को जोगी टिकरिया स्थित मध्यप्रदेश टूरिज्म मिडवे रिट्रीट में SDOP रवि प्रकाश कोल को विदाई दी। मिलनसार, ऊर्जावान और सहज स्वभाव के पुलिस अधिकारी को पत्रकारों ने स्मृति चिह्न भेंटकर जनता की सुरक्षा व शांति व्यवस्था में विशेष योगदान के लिए धन्यवाद दिया। रवि प्रकाश का तबादला हाल ही में डिंडौरी से शहडोल जिले के ब्योहारी में हुआ है। उनकी जगह महिला पुलिस अधिकारी आकांक्षा उपाध्याय डिंडौरी SDOP का पद संभालेंगी। विदाई के दौरान रवि प्रकाश ने पत्रकारों का आभार जताया और डिंडौरी पुलिस विभाग के साथ बीती खूबसूरत यात्रा को याद किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार शिवराम बर्मन, सतीश श्रीवात्री, मो. असगर सिद्दीकी, रामप्रकाश मिश्रा, चेतराम राजपूत, योगेंद्र बर्मन, नीरज श्रीवास्तव, दीपक ताम्रकार, आनंद श्रीवास्तव, मृगेंद्र सिंह परिहार, अभिमन्यु सिंह, संतोष चंदेल, दीपक नामदेव, राम सहाय मर्दन, गणेश मरावी, नीलमणि चौधरी, रवि मिश्रा, अनिल अवधिया, धर्मेंद्र मानिकपुरी, प्रदीप सिंह राजपूत, प्रमोद पड़वार, सुशील ठाकुर आदि उपस्थित रहे। सिटी कोतवाली इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रकिशोर सिरामे और ट्रैफिक इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर राहुल तिवारी भी समय निकालकर विदाई समारोह में पहुंचे और मौके को खास बनाया।