डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/बजाग
सामान्य वन मंडल डिंडौरी के बजाग वन परिक्षेत्र के शीतलपानी के जंगल में कक्ष क्रमांक 507A में कूप विदोहन के नाम पर नियम विरुद्ध की हरेभरे पेड़ों की कटाई की जा रही है और वन विभाग का अमला पूरी तरह बेखबर है। जबकि जिले में सबसे ज़्यादा वन्यजीव इसी क्षेत्र में पाए जाते हैं। हाल ही में यहां हिरणों और भालुओं का झुंड भी देखा गया है। इसके बावजूद वन विभाग पेड़ों की अंधाधुंध कटाई को लेकर गंभीर नहीं है। बजाग क्षेत्र के पर्यावरणसेवी अरविंद बाबा ने बताया कि नियमानुसार मुख्य मार्ग से 10 मीटर के दायरे में स्थित पेड़ों को नहीं काटा जा सकता लेकिन मौजूदा स्थिति में सड़क से लगे पेड़ों को बिना मार्किंग के काटा जा रहा है। यह गंभीर चिंता का विषय है क्योंकि दिन-ब-दिन जंगल नष्ट हो रहे हैं और प्रकृति के लिए निहायत ज़रूरी वन्यजीव भी विलुप्त होते जा रहे हैं। इससे मानव जाति पर भी बड़ा खतरा मंडरा रहा है।