- बिछिया पुलिस चौकी प्रभारी रहते SI मनोज को नवंबर 2021 में मिला था 'केंद्रीय गृहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्टता पदक'
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/समनापुर/अमरपुर
डिंडौरी जिले की अमरपुर पुलिस चौकी प्रभारी SI मनोज त्रिपाठी पर फरियादी को थाने में बुलाकर CM हेल्पलाइन (181) पर की गई शिकायत वापस लेने के लिए डराने और जबरन गिरफ्तार करने की धमकी देने के आरोप लगे हैं। घटना का कथित वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद SP संजय सिंह ने उन्हें लाइन अटैच कर दिया है। यह वही मनोज त्रिपाठी हैं, जिन्हें बिछिया पुलिस चौकी प्रभारी रहते मोरल पुलिसिंग के लिए नवंबर 2021 में 'केंद्रीय गृहमंत्री अन्वेषण उत्कृष्टता पदक' हासिल हुआ था।
यहां देखें घटना से जुड़ा वायरल वीडियो 👇
फरियादी ने थाने सहित 181 पर की थी मां व भाई से मारपीट और गहने छीने जाने की शिकायत
फरियादी का नाम दीपक ठाकुर है, जो ग्राम चौरा का निवासी है। उन्होंने 10 अप्रैल को अमरपुर चौकी में अपनी मां और भाई के साथ हुई मारपीट व सोने की पांचाली व ईयर रिंग्स छीने जाने की रिपोर्ट की थी। अनावेदकों में महेश ठाकुर, संतोष कुमार, चंपा बाई और अशोक कुमार समेत दो अन्य महिलाओं का नाम शामिल है। साथ ही CM हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। फरियादी के अनुसार 14 अप्रैल (गुरुवार) को उन्हें थाना बुलवाया गया और 181 से शिकायत वापस लेने के लिए डराया-धमकाया गया। मजबूरन फरियादी को CM हेल्पलाइन से शिकायत वापस लेना पड़ी। दीपक ने SP ऑफिस में भी मामले की लिखित शिकायत की है।