डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी भाजपा जिला महामंत्री और युवा समाजसेवी अवधराज बिलैया ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए नगरवासियों के लिए निशुल्क जलप्रदाय सेवा की शुरुआत की है। उन्होंने रविवार को श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर इस पुनीत कार्य का श्रीगणेश किया। अवध ने डिंडौरीडॉटनेट को बताया कि गर्मी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए उन्हें यह पहल करने का विचार आया। नगर के सभी 15 वार्डों में टैंकर के माध्यम से पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। ज़रूरतमंद नागरिक पेयजल के लिए मोबाइल नंबर 9424358333, 9425165529, 8827216434 और 9179820820 पर संपर्क कर सकते हैं।