डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी के जागरूक नागरिक मृगेंद्र परिहार ने जिला अस्पताल में भर्ती 65 वर्षीय महिला के लिए मंगलवार को 'B+' समूह के रक्त का दान कर सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया। अस्पताल स्टाफ ने बताया कि ग्राम कनईसांग निवासी बुजुर्ग महिला सुशीला बाई ठाकुर को परिजनों ने गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उनकी सेहत में तेज गति से सुधार के लिए तत्काल रक्त चढ़ाने की ज़रूरत थी। परिजनों और स्टाफ ने सोशल मीडिया सहित विभिन्न माध्यमों से सूचना प्रसारित की। जानकारी मिलते ही मृगेंद्र जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुँचे और स्वेच्छा से रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे उत्तम दान है। मृगेंद्र ने विशेष तौर पर युवाओं से आग्रह किया कि नियमित अंतराल में रक्तदान करते रहें, इससे आप कई ज़रूरतमंदों का जीवन बचाने में अमूल्य योगदान दे सकते हैं।