- करंजिया से कैश लेने डिंडौरी पहुंचे बैंक कर्मियों के साथ आए गार्ड की गंभीर असावधानी, दोनों व्यक्तियों के पैर में लगी गोली; जिला अस्पताल में भर्ती
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी स्थित HDFC बैंक की ब्रांच में सोमवार को उस वक़्त अफरा-तफरी जब मच गई, जब अचानक गोली चलने की आवाज़ सुनाई पड़ी। दरअसल, करंजिया से कैश कलेक्ट करने पहुंचे बैंक कर्मचारियों की टीम के साथ आए गार्ड की लापरवाही से बंदूक से फायर हो गया। गार्ड के मुताबिक उसने जैसे ही बंदूक की बट को ज़मीन पर रखा, अचानक गोली चल गई। घटना में करंजिया स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कैशियर संकेत गुप्ता और आबकारी विभाग के पियून मनीष बैरागी घायल हो गए। दोनों को पैर में चोट लगी है। मनीष अपने बेटे का खाता खुलवाने के लिए बैंक पहुंचे थे। गनीमत रही कि घटना में किसी की जान नहीं गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए SP संजय सिंह ने खुद आरोपी गार्ड से पूछताछ की। वहीं, SDOP रविप्रकाश कोल ने भी गंभीरता से जांच की। दोष सिद्ध होने पर पुलिस ने गार्ड को हिरासत में लेकर IPC की धारा 337 और आर्म्स एक्ट की धारा 30 के तहत केस दर्ज कर लिया है। इधर, जिला अस्पताल में समुचित उपचार के बाद घायलों की हालत खतरे से बाहर है।