डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी/अमरपुर/बजाग
डिंडौरी जिले के अमरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ. सोन सिंह मरकाम अब बजाग ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर का दायित्व निभाएंगे। अमरपुर क्षेत्र में उनकी उल्लेखनीय सेवाओं को देखते हुए CMHO डॉ. रमेश सिंह मरावी ने उन्हें बजाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का समस्त प्रभार सौंप दिया है। इस संबंध में मंगलवार को लिखित आदेश भी जारी किए जा चुके हैं। आदेश में उल्लेख किया गया कि बजाग CHC के प्रभारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. रूपम मित्रा की रिटायरमेंट की तारीख नजदीक है और वह फिलहाल स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। लिहाजा ब्लॉक में चिकित्सकीय और प्रशासनिक कार्यों के सुचारू संचालन के लिए सुपरिचित डॉ. सोन सिंह मरकाम को उनकी जगह पदस्थ किया जाता है।