- 2012 बैच के IAS ऑफिसर रत्नाकर झा बने उप सचिव, नवागत कलेक्टर ने कहा - जनता को सरकार की योजनाओं का 100% लाभ दिलाना पहली प्राथमिकता
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी
डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा का भोपाल ट्रांसफर हो गया है। मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार की देरशाम आदेश जारी किया है। उनकी जगह 2013 बैच के IAS ऑफिसर विकास मिश्रा लेंगे। 2012 बैच के IAS ऑफिसर रत्नाकर झा उप सचिव बनाए गए हैं। इधर, नवागत कलेक्टर मिश्रा ने बुधवार को डिंडौरी में पदभार ग्रहण कर लिया। जॉइिनंग लेते ही उन्होंने काम शुरू कर दिया और मीडिया से बातचीत में जनता को सरकार की योजनाओं का 100% लाभ दिलाने को अपनी प्राथमिकता बताया। विकास मिश्रा को फरवरी में भोपाल जिला पंचायत CEO से MPRDC का प्रबंधक बनाया गया था। वो फिलहाल उप सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। रत्नाकर झा का 24 जनवरी 2021 को भोपाल से डिंडौरी ट्रांसफर हुआ था। इससे पहले उनके पास उप सचिव वाणिज्यिक कर का दायित्व था।