BELIEF & RELIGION | सकल जैन समाज डिंडौरी ने मनाई 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती, अहिंसा, प्रेम, त्याग और तपस्या की सीख को किया आत्मसात
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी सकल जैन समाज डिंडौरी ने गुरुवार को 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती अहिंसा, प्रेम, त्याग और तपस्या की सीख के साथ मनाई। जन्मोत्सव समारोह का श्रीगणेश नगर में प्रभात फेरी से हुआ, जिसमें भगवान महावीर के संदेशों को प्रचारित-प्रसारित किया गया। इसी क्रम में श्री दिगंबर जैन म…