YOUNG TALENT | डिंडौरी जिले के करंजिया की होनहार खिलाड़ी लक्ष्मी मरावी ने उज्जैन डिवीजन से खेलते हुए बनाए 81 रन, मप्र गर्ल्स क्रिकेट टीम में हुआ चयन
डीडीएन रिपोर्टर | डिंडौरी डिंडौरी जिले के करंजिया की होनहार खिलाड़ी लक्ष्मी मरावी का मध्यप्रदेश गर्ल्स क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। उन्होंने स्टेट लेवल टूर्नामेंट में उज्जैन डिवीजन से खेलते हुए शानदार 81 रनों की पारी खेली थी, जिस आधार पर उन्हें चुना गया है। अब वह नेशनल लेवल टूर्नामेंट में प्रदेश को र…